राहु ग्रह की शान्ति के उपाय – लाल किताब के उपाय

Rahu Grah KI Shanti Ke Upay

आज हम आपको इस आटिकॅल में राहु ग्रह की शान्ति के उपाय (Rahu Grah Ki Shanti Ke Upay) बता रहे है. राहु और केतु छाया ग्रह है. अगर आपकी कुंडली मैं राहु शुभ स्थिति मैं है तो आपको दौलत, मान सम्मान, शोहरत देता है| और अगर राहु प्रतिकूल है तो ये बहुत ही नकारात्मक फल देता है. राहु की दशा/अन्तर्दशा में व्यक्ति की बुद्धि भ्रमित हो जाती हैं और व्यक्ति कई ऐसे गलत निर्णय ले लेता है जिसके लिए उसे भविष्य में पछताना पड़ता है. राहु दुर्घटना भी देता है और इसे बिमारी  का  ग्रह भी मानते है .

जब राहु की दशा/अन्तर्दशा हो तब राहु के उपाय करने से राहु शांत हो जाता है. यह उपाय लाल किताब के अनुसार है |

राहु ग्रह की शान्ति के उपाय लाल किताब के अनुसार (Rahu Grah KI Shanti Ke Upay)

१. जब राहु ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो जातक को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

२. राहु बीज मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करे।

राहु मंत्र –   “ऊँ रां राहवे नम:”

३. सोमवार को व्रत करने से राहु के अशुभ फल कम होते हैं ।

४. शिवलिंग पर जलाभिषेक करें |

५ . चिड़िया को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं।

६ . सात प्रकार के अनाज (सतनाजा) का दान करे । सतनाजा :-सात प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, चावल, बाजरा, ज्वार, चने, मक्का, काली उड़द थोड़ा-थोड़ा एक साथ एकत्र करें।

७. शनिवार सूर्य अस्त के बाद काले कपडे मैं एक नारियल और ग्यारह बादाम बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें।

८. अपने सिरहाने जौ रखकर सोयें और सुबह उनका दान कर दें

९. बहते हुए पानी में कोयला या नारियल प्रवाहित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *