शराब पीने की लत छोड़ने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले शराबी लोगों या दोस्तों की संगती को छोड़ना होता है। यह काम चाहे जितना मुश्किल लगे, लेकिन अपनी भलाई को ध्यान में रखते हुए आपको ऐसा करना ही होगा।
- इस उपाय के अंतर्गत एक बर्तन में पानी को उबाले और उसमें सोंठ व अजवाइन डाल दें। पानी को आधा होने तक उबाले। फिर इसे छान ले एक दिन के लिए छोड़ दें। एक दिन के बाद आप इस पानी को उस शराबी व्यक्ति को पीला दें। आप सुबह-शाम दोनों वक़्त इस पानी को उसे पीने को दे। इस पानी में मौजूद सल्फर तत्व व्यक्ति के अंदर से शराब पीने की इच्छा को खत्म करता है, क्योंकि इसी तत्व की कमी के कारण शराब पीने की इच्छा जागती है। तो आप इस घरेलू तरीके से इसकी पूर्ति कर सकते है।
- शराबी व्यक्ति की पत्नी इस उपाय को कर सकती है। वो अपने पैरों के बिछुए को पहले अच्छे से धो ले। इसके बाद शराब की बोतल से थोड़ी सी शराब लेकर उसमें इस बिछुए को डाल दें। अब त्रयोदशी या पूर्णमासी के दिन वह शराब निकालकर किसी दूसरी बोतल में डाल दें। 5 मंगलवार और शनिवार ऐसा करके देखे। ऐसा करने से आपके पति की शराब की लत छूट जाएगी।
- खाली पेट होने पर शराबी व्यक्ति को फिर दारू पीने की चाह होने लगती है। तो ऐसे में पेट को खाली ना रखे और दिन में कुछ न कुछ हल्का-फुल्का खाना लेते रहे।
- करेले का सेवन करने की भी सलाह दी जाती है। रोजाना सुबह इसका जूस पीने से शराब पीने की लत खत्म होने लगती है। साथ ही यह व्यक्ति की किडनी के लिए भी फायदेमंद है।
- शराब की लत छुड़वाने के लिए घर का कोई सदस्य इस उपाय को कर सकता है। करना यह है कि 7 पताशे लेकर उसमें सरसों का तेल डाल दें। फिर उन्हें हाथ से मसल दें और अपने घर से दूर ले जाकर कही फेंक आए। लगातार 11 दिनों तक ऐसा करने से आप इसके असर को देख पाएंगे।
- अगर कोई शराबी व्यक्ति महीने भर लगातार अंगूर खाता है, तो इससे उसके अंदर शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है।
- जब भी शराब पीने की इच्छा जागे, तो उस वक़्त 2 से 4 किशमिश लेकर चबाएँ। इससे इच्छा कम हो जाती है॥
- सुबह और दोपहर के भोजन के बाद शिमला मिर्च का जूस पीने से भी काफी मदद मिलती है।
- एक मंत्र उपाय भी आप कर सकते है। मंत्र है- “ॐ ह्रीं यं यश्वराये नमः”। वैसे यह अक्सर मुश्किल हो जाता है, जब शराबी व्यक्ति को ऐसा उपाय करने को कहा जाए। अगर वो अपनी इच्छा से मंत्र जप करे तो बहुत बड़िया है, अन्यथा उसके परिवार का कोई दूसरा व्यक्ति उसकी चोटी वाले भाग को देखते हुए, अपने मन में बताए मंत्र का जाप करें।
- अगर कोई रोजाना गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पिए और फिर उलटी कर दें। तो इस प्रक्रिया से पेट की सफाई हो जाती है। साथ ही शराब पीने की इच्छा भी खत्म होने लगती है।
तो दोस्तों, ऊपर बताए गए उपायों से शराब की लत को छोड़ना संभव है।