शीघ्र विवाह का उत्तम उपाय

remedy for early marriage

शीघ्र विवाह का उत्तम उपाय

ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने पुत्र या पुत्री के विवाह के लिए चिंतित हैं। जब भी विवाह की बात चलती है, तो कोई न कोई बाधा उपस्थित हो जाती है और संबंध नहीं बन पाता है। बहुत से युवा तो इस बात से बहुत निराश हो जाते हैं। उनके चेहरों पर एक प्रकार का सूनापन व्याप्त हो जाता है। हमने ऐसे अनेक युवाओं को देखा जो अधेड़ हो गए, मगर उनका विवाह नहीं हुआ।

यहाँ हमने कुछ ऐसे उपाय बतलाए हैं, जिनके करने से विवाह की बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। किन्तु इस उपायों का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जबकि कुंडली में विवाह का योग हो। इसलिए सबसे पहले किसी ज्ञानी देवज्ञ से सूक्ष्मता से युवाओं की जन्मपत्री या अध्ययन कराएं और उससे पता करें कि अमुक पत्रिका में विवाह योग है अथवा नहीं? यदि योग है तो हमारे दिए उपाय बड़े कारगर साबित होंगे।

शीघ्र विवाह का उत्तम उपाय / Early Marriage Upay

विवाह योग्य युवक या युवती को प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्नान करने वाले जल में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। हल्दी के स्थान पर केसर का उपयोग भी किया जा सकता है। यदि ऐसे युवक या युवती बृहस्पतिवार को गाय को भोग यानि आटे के दो गोलों पर थोड़ी-सी हल्दी लगाकर, थोडा गुड़ तथा चने की गीली दाल का भोग दें तो उनके विवाह का योग शीघ्र बन सकता है। ऐसे युवक/युवती भूलकर भी बुजुर्गों का असम्मान न करें, बल्कि उनका सम्मान कर आशीर्वाद करें। विवाह शीघ्र हो जाएगा।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम: ॥ मंत्र का पांच माला प्रति गुरुवार जप करें।

शुक्लपक्ष के पहले बृहस्पतिवार की संध्या में पांच तरह की मिठाई के साथ छोटी इलाइची का जोड़ा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करें। इसे नित्य तीन बृहस्पतिवार करें। यह विवाह का एक उत्तम उपाय है।

शिव-पार्वती का पूजन करने से भी विवाह की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें।

यदि आपको प्रेम विवाह में अडचने आ रही हैं तो  शुक्ल पक्ष के गुरूवार से शुरू करके विष्णु और लक्ष्मी मां की मूर्ती या फोटो के आगे “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का रोज़ तीन माला जाप स्फटिक माला पर करें । इसे शुक्ल पक्ष के गुरूवार से ही शुरू करें ! तीन महीने तक हर गुरूवार को मंदिर में प्रशाद चढांए और विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें ।

यदि किसी युवक के विवाह में परेशानियां आ रही हैं तो वह भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं तो उसका विवाह भी जल्दी हो जाता है।

अपनी कुंडली में विवाह योग की जानकारी के लिये मैरिज रिपोर्ट ले

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *