Pitra Dosha Upay – पितृ दोष खत्म करने के उपाय

Pitra Dosha Upay

Pitra Dosha Upay in Hindi – पितृ दोष खत्म करने के उपाय

ज्योतिशशास्त्र के अनुसार कुन्डली का नवां घर धर्म का घर होता है। यह पिता का घर भी होता है। दूसरे शब्दों में यह पूर्वजों का स्‍थान भी होता है। नवग्रह में सूर्य को पूर्वजों का प्रतीक माना जाता हैं। अगर किसी व्‍यक्ति की कुंडली में सूर्य बुरे ग्रहों के साथ स्थित है या फिर उसपर बुरे ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो, तो यह पितृदोष कहलाता है।

पितृदोष के कारण व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएँ आती है। जैसे कि आर्थिक हानि के साथ-साथ घर में सुख-शांति नहीं रहती, हमेशा तनाव और कलेश का माहौल रहता है। हर काम में बाधा आती है। तो आइए जानते है कि आखिर इसे कैसे दूर किया जा सकता है। उपाय है-

 

Pitra Dosha Upay in Hindi – पितृ दोष की शांति करने के उपाय

  • पितृ दोष खत्म करने के लिए आप किसी भी अमावस्या, पूर्णिमा या पितृ पक्ष में श्राद्ध कर सकते है। श्राद्ध करने से पितृ संतुष्ट होते है और उनके तृप्त होने से फिर घर में उनके आशीर्वाद से सुख-स्मृद्धि आती है।

 

  • जरूरतमंदों अथवा गुणी ब्राह्मणों को भोजन करवाने के साथ, उन्हें दान देने से भी पितृ दोष खत्म होता है। यह काम आप स्वर्गीय परिजनों की निर्वाण तिथि पर करें। ध्यान रखे कि भोजन में मृतात्मा की पसंद की कोई चीज़ जरूरु रखे।

 

  • सोमवार के दिन इस उपाय को करें। सुबह स्नान के बाद नंगे पांव शिव मंदिर जाए और उन्हें आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी, बिल्वपत्र अर्पित करे। साथ ही शिवजी की पूजा करें। 21 सोमवार इस उपाय को करके आप पितृदोष के प्रभाव को शांत कर सकते है।

 

  • अगर कोई व्यक्ति ब्राह्मणों को प्रतीकात्मक गोदान करे, या कुंए खुदवाएं या फिर राहगीरों को पानी पिलाए- तो ऐसे कर्म करने से भी उसके ऊपर से पितृदोष का प्रभवा खत्म हो जाता है।

 

  • पितृ दोष खत्म करने के लिए अपने घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर अपने स्वर्गीय परिजन की फोटो लगा दें। इसके बाद उसपर हार चढ़ाकर, रोजाना उनकी पूजा करें। इससे स्वर्गीय परिजन आपसे प्रसन्न होकर आपको अपना आशीर्वाद देते है।

 

  • पितृ दोष खत्म करने के लिए आप यह उपाय करें। जिसके अंतर्गत आपको पूरे विधि-विधान से अपने घर में ‘सूर्ययंत्र’ को स्थापित करना होगा। फिर प्रतिदिन एक तांबे के लोटे में जल ले और उसमें लाल फूल, रोली और चावल डाल दें और सूर्य को अर्घ दे दें। यंत्र स्थापित का काम आप शुक्लपक्ष के प्रथम रविवार को करें।

 

  • धार्मिक दृष्टि से गाय की सेवा करना बड़ा शुभ माना गया है। अगर कोई साल भर किसी गाय की सेवा करने का संकल्प लेकर, उसके लिए साल भर के चारे का प्रबंध करता है, तो इससे भी पितृ दोष शांत होता है।

 

  • शुक्ल पक्ष के दिन से जुड़ा यह सरल सा उपाय आप यह भी कर सकते है कि, इसके प्रथम शनिवार की शाम को एक पानी वाला नारियल ले और इसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार फिरा ले या घूमा ले। फिर इस नारियल को कही बहते जल में प्रवाहित कर आए। साथ ही अपने पूर्वजों से मांफी मांग, उनका आशीर्वाद ले।

 

  • 41 दिनों तक रोजना एक मुट्ठी चावल को सात बार अपने ऊपर से उतार ले और फिर उसे पीपल की जड़ में डाल दें।
इस मंत्र से दूर होता है पितृ दोष
1. ऊं सर्व पितृ देवताभ्यो नमः ।
2. ऊं प्रथम पितृ नारायणाय नमः ।।

 

अगर आपको यह ब्लॉग Pitra Dosha Upayपितृ दोष खत्म करने का उपाय पसंद आया हो तो कृपया नीचे कमेंट करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *