हम आपको पीपल के पत्ते से होने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहें है, जोकि कुछ इस प्रकार है:
-
- व्यापार में कामियाबी के लिए पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़कर उसे धूपबत्ती दिखा दें। फिर अपनी shop में जिस जगह बैठते है, उस सीट के नीचे पत्ते को रख दें। आपको लगातार 7 शनिवार यह उपाय करना होगा। समय पूरा होने के बाद उन सातों पत्तों को बहते जल या नदी में बहा आए।
-
- माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप पुर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर सकते है। पुर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा ले, फिर पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाने के साथ उसपर मीठा जल अर्पित कर दें और पेड़ को धूपबत्ती दिखा दें।
-
- अगर कोई बीमार व्यक्ति पीपल के एक पत्ते को अपने तकिए के नीचे रखकर सोता है, तो इससे उसकी बीमारी दूर होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही रोजाना पीपल को जल चढ़ाना भी शुभ व लाभकारी होता है। इस आसान से तरीके को आप कर सकते है।
-
- धन लाभ के लिए सबसे पहले तो पीपल के पत्ते को लेकर उसे गंगाजल से धो ले। फिर अपनी कनिष्टका उंगली की मदद से पीले चंदन से पत्ते पर स्वास्तिष्क का चिन्ह बना दें। अब इस पत्ते को अपने घर के मंदिर में रख दें और उसे घी का दीपक दिखा दें। इसके बाद आप किसी भी गुरुवार के दिन ‘ओम नमों: भगवते श्री विष्णु रुपाय नम:’ मंत्र का 41 बार जप करें। ऐसा करने से वो पत्ता सिद्ध हो जाएगा।अब इस पत्ते को दरवाजे के बाईं ओर भूमि में या गमले के अंदर गाड़ दें। ऐसा करने से आपको धन लाभ प्राप्त होगा।
-
- कोई स्त्री अपने पति को वश में करने के लिए भी पीपल के पत्ते की मदद ले सकती है। इस उपाय को करने के लिए बस 2 पीपल के नए पत्ते ले। एक पत्ते पर काजल की मदद से पति का नाम लिखे और उसे पीपल के पेड़ के पास ही उल्टा करके रख दें। उसे किसी पत्थर से दबा दें। इसके बाद दूसरे पत्ते पर सिंदूर की मदद से अपने पति का नाम लिखे। अब इस पत्ते को घर की छत पर उल्टा करके रख दें। इसके ऊपर भी कोई छोटा सा पत्थर रख दें। आने वाली पूर्णिमा तक इस विधि को करे व हर बार नए पत्तों का प्रयोग ही करे। रोजाना पेड़ को पानी देते हुए पति के लिए दुआ करे। समय पूरा होने पर सभी पत्तों को एक साथ जमा करके उन्हें एक गड्ढे मे दबा आए। इस तरह आपका पति आपके वश में हो जाएगा।
-
- जीवन में छाए कष्टों को दूर करने के लिए आप पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग को स्थापित करके उसकी पूजा भी कर सकते है। ऐसा करने से जीवन से कष्ट दूर होते है और बाकी मनोकामनाएँ भी पूर्ण होती है।
मन में हर वक़्त अशांति बनी रहती है तो सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए भी आप पीपल के पेड़ का सहारा ले सकते है। बस करना इतना है कि इस पेड़ के नीचे बैठकर आप हनुमान चालीसा का पाठ कर ले। पेड़ से 11 पत्ते लेकर हर एक पर चंदन का लेप लगाकर उसपर श्री राम का नाम लिख दें। पेड़ के नीचे बैठे हुए ही इस काम को करे। फिर इन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित करने से कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।