विदेश जाना बहुत लोगों का सपना होता है। लेकिन बहुत कोशिश करने पर भी कई बार आसार बनते-बनते बिगड़ जाते है। ऐसे में हम यहाँ आपको कुछ ऐसे उपाय व टोटके बताने जा रहें है, जिनकी मदद से आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते है। तो यह रहे उपाय:
-
- माँ दुर्गा को प्रसन्न करके आप विदेश जाने के मार्ग में आने वाली बाधा को दूर कर सकते है। इस उपाय को करने के लिए आप सफ़ेद रंग के फूल के साथ 6 लौंग और एक कपूर का टुकड़ा लेकर आहुति तैयार कर ले। इसके बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रतिदिन इस मंत्र का जप करें, मंत्र है- ‘रुपदेवी सर्व भूतेषु विद्या रुपेण संस्तिथा नमस्तस्ये, नमस्तस्ये, नमस्तस्ये नमो नमह्’ और साथ ही तैयार सामाग्री से आहुती दें। इससे बाधा दूर होती है।
-
- इस टोटके को करने के लिए आपको नींबू और लौंग चाहिए होगा। एक नींबू लेकर उसमें 7 लौंग लगा दें, फिर ‘ॐ कें केतवे नमः’ मंत्र का 1 माला जप करें। लगातार 7 सोमवार आपको यह उपाय करना होगा। विधि पूर्ण कर लेने के बाद उस नींबू को कही बहते पानी में प्रवाहित कर आए।
-
- नारियल के प्रयोग से आप इस बाधा को दूर कर सकते है। करना बस इतना है कि एक नारियल को कुछ दिन अपने घर के मंदिर में रखे और फिर उसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार फिरा ले। इसके बाद इसे मंदिर लेकर जाए। वहाँ विदेश यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना करते हुए नारियल को फोड़ दें।
-
- राहु बीज मंत्र का जप करने से भी विदेश यात्रा के मार्ग में आने वाली बाधा को दूर किया जा सकता है। मंत्र है: ‘ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः’। बताए मंत्र का 40 दिन के भीतर 18000 बार जप करना होगा।
-
- अगर आप हर सोमवार को ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करने के साथ ही हर बार भगवान शिव को अलग-अलग तरह के 12 फल अर्पित करते है तो इससे भी आपके विदेश जाने का योग बनेगा।
-
- इस टोटके का प्रयोग भी कुछ लोग करते है। इसके अंतर्गत आपको बस खड़ी हल्दी और गुड़ की 7-7 गाठें लेनी है और उन्हें एक छोटी सी पोटली में बांध लेना है। फिर उसे ले जाकर रेलवे क्रोसिंग पर फेंक आए।
-
- एक कुल्लड़ में थोड़ा सा सफ़ेद तिल और गुड़ डाल दें और फिर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद कुल्लड़ को पेड़ से गिरे हुए पत्तों की मदद से ढँक दें। इस उपाय को आप संक्रांति के दिन सूर्यास्त के समय करें। ध्यान रखे वहाँ से वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। घर पहुँचकर फिर स्नान कर लें। इस उपाय से भी आपके लिए विदेश जाने का रास्ता बनने लगेगा।
हर मंगलवार और शनिवार को बजरंग बली को चोला चढ़ाने के साथ ही 11 बार हनुमान चालीसा का जप करें। जप पूरा हो जाने के बाद हनुमान जी की मूर्ति से थोड़ा सा सिंदूर लेकर घर आ जाएँ। इस उपाय को करके आपके लिए विदेश यात्रा के आसार बनने लगेंगे।