हम चाहे कितने भी एडवांस हो जाए और कितनी ही तरक्की क्यों ना कर ले लेकिन आज भी बुरी नज़र लगने पर लोग विश्वास करते है। वो चाहे किसी भी तबके का इंसान क्यों न हो, बुरी नज़र लगने से डरता है। तो इसके लिए हम कुछ उपाय बताएंगे कि कैसी आप इनकी मदद से बुरी नज़र के असर को खत्म कर सकते है।
पहला उपाय है ‘ओम श्री हनुमते नमह’ मंत्र। अगर घर में किसी बच्चे को बुरी नज़र लगी है तो आप एक नींबू लेकर उसे बच्चे के सिर के ऊपर से घुमाएँ। साथ ही साथ मंत्र का जप करे। इसके बाद नींबू के 4 हिस्से कर ले और उसे कही चौराहें पर फेंक आएं।
दूसरे उपाय ‘फिटकरी’ से कर सकते है। इसमें बुरी नज़र लगे व्यक्ति को पहले बिस्तर पर लिटा दें। इसके बाद उसके सिर से शुरू करते हुए पैर तक फिटकरी को घुमाएँ और उसके तलवे पर छुआ दे। ‘फिटकरी’ को ऐसी ही 7 बार ऊपर से नीचे की ओर घूमाना होगा। इसके बाद उसे गाय के उपले के साथ जला दें।
तीसरा उपाय ‘लाल मिर्च’ से करे। लाल मिर्च के साथ-साथ आपको आजवाइन और पीली सरसों की ज़रूरत भी पड़ेगी। तीनों को एक साथ एक छोटे बर्तन में डालकर जला दें। फिर इससे निकलने वाले धुएँ को बुरे नज़र लगे व्यक्ति को दिखा दें।
चौथा उपाय: इस उपाय को आप रविवार के दिन करे। करना बस इतना है कि दूध को बुरी नज़र लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से 3 बार फिरा ले और फिर उसे एक मिट्टी के बर्तन में रख दें। इसके बाद यह दूध किसी कुत्ते को पीने को पिला दें।
‘फिटकरी’ की मदद से आप एक और उपाय कर सकते है कि बुरी नज़र लगे व्यक्ति के ऊपर से फिटकरी को उतार ले और उसे अपने बाएं हाथ से कूटकर चूर्ण जैसा बना दें। अब इस चूर्ण को किसी कुएं में डाल आए।
छठा उपाय: नमक की डली के साथ कोयला, 7 लाल मिर्च (डंडी के साथ), राई के दाने और फिटकरी की डली को नज़र लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार फिरा ले और फिर सबकी आग में जला दें।
सातवाँ उपाय: यह बेहद सरल विधि है। इसमें आपको सिर्फ एक कटोरी तेल में उस व्यक्ति को चेहरा देखने को कहना होगा, जिसपर नज़र लगी है। फिर तेल को दान कर आए या मंदिर में दें आए।
आठवाँ उपाय: अगर घर पर किसी ने बुरी नज़र लगा दी है तो ऐसे में एक काले कपड़े में एक नारियल को बांधकर उसे घर के बाहर लटका दें।
नौवा उपाय: अगर किसी छोटे बच्चे को बुरी नज़र लगी है तो तांबे के एक लौटे में ताज़ा फूल डाल दे और उसे बच्चे के ऊपर से 11 बार फिरा ले। इसके बाद लौटे के जल को किसी गमले में गिरा दें।
दसवां उपाय: जब रोटी बनाने जाएं तो एक रोटी को सिर्फ एक तरफ से ही गरम करे। दूसरे तरफ से रोटी को कच्चा ही छोड़ रहने दें। रोटी के पके हुए हिस्से पर घी या तेल लगा दें और फिर इसे बुरी नज़र लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घूमा ले और किसी चौराहे पर रख दें। नज़र उतर जाएगी।
तो ये थे कुछ आसान उपाय जिनकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति पर लगी बुरी नज़र को उतार सकते है।