आज हम आपको इस आटिकॅल में केतु ग्रह की शान्ति के उपाय (Ketu Grah Ki Shanti Ke Upay) बता रहे है. राहु और केतु छाया ग्रह है. अगर आपकी कुंडली मैं केतु अशुभ है तो आप को केतु के उपाय करने चाइये.
केतु ग्रह की शान्ति के उपाय लाल किताब के अनुसार (Ketu Grah Ki Shanti Ke Upay)
अशुभ केतु के लक्षण
खराब स्वास्थ्य
वैवाहिक जीवन में कलह
भूत प्रेत बाधाओं द्वारा परेशान करना
शत्रुओं का बढ़ना
बुरी संगती में पड़ना और नशे करना
धन हानि और कारोबार में नुकसान
अगर ये लक्षण आपको दिखाई दें तो समझ लीजिये आपकी कुंडली में केतु की स्थिति अशुभ है।
केतु के उपाय लाल किताब के अनुसार
१. ४३ दिन तक रोजाना घर के बाहर के काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
२. रोजाना पक्षियों को सतनाजा डालें।
३. केतु बीज मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करे।
ॐ कें केतवे नमः
केतु मंत्र जाप संख्या – १७०००
केतु मंत्र जाप समह – साम के समह केतु का मंत्र जाप करना चाहिए |
४. सफेद काला कंबल या सफेद काला कपड़ा किसी भी गरीब व्यक्ति को दान करें।
५. दुर्गा जीऔर गणेश जी की आराधना करें।