Mantra for Wealth and Prosperity in Hindi
धन लाभ एवं समृद्धि के लिए महालक्ष्मी मंत्र
विधि- शनिवार को आधी रात में उल्लिखित मंत्र का 1008 बार जाप करें। 22 दिन उक्त विधि करने पर सिद्ध होगा। 23वें दिन इस मंत्र से 2008 बार आहुतियां देकर हवन करें तो यह मंत्र चमत्कारिक रूप से सद्यः फल देने वाला होगा- ऐसा अनुभव हैं।
तदुपरान्त हमेशा प्रातः पढ़ें, 22 बार पढ़कर काम करें एवं रात्रि में 22 बार पढ़कर सो जाएं। घर में आश्चर्यजनक रूप से धन-धान्य-समृद्धि होगी। भण्डारे एवं खजाने परिपूर्ण रहेंगे।
नोट- इस प्रयोग को गुप्त रखें, बतलाकर किंवा टोक लगने से सिद्धि प्राप्त नहीं होगी।